Bigg Boss winner and famous actress Gauhar Khan is about to tie the knot with her boyfriend and fiancée choreographer Zaid Darbar soon. Zaid and Gauhar have named their wedding as #GaZa. With this, Chiksa's ceremony was completed before Nikah, whose pictures are going viral on social media, in which both families are seen celebrating together.
बिग बॉस विनर और मशहूर अभिनेत्री गौहर खान अपने ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जैद और गौहर ने अपनी वेडिंग को #GaZa नाम दिया है। इसके साथ ही निकाह से पहले चिक्सा की रस्म पूरी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों परिवार जश्न साथ मनाते दिखाई दे रहे हैं।
#GauharKhan #ZaidDarbar #GauharkiShadi